पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मांडल क्षेत्र में कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह कई वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीनों मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। जिला कलेक्टर ने सुबह 11 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मांडल में पुलिया पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई थी, जिससे कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है तथा पांच जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।साथ ही अस्पताल प्रबंधन को घायलों के समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए है।
पुलिस ने घायलों की पहचान:
1–तकसीर पुत्र तोकिर (32) निवासी बरेली
2 – जहीर पुत्र इजराइल अहमद (35) निवासी बरेली
3 – खतिफ पुत्र रफीक निवासी बरेली
4 – नीलम पत्नी राकेश गुर्जर (38) निवासी चित्तौड़
5 – गंगादेवी पत्नी लालाराम गुर्जर (70) निवासी चित्तौड़ के रूप में करी
वही मृतकों की पहचान:
पोलूराम पुत्र करणसिंह रावत (45) निवासी माताजी खेड़ा, भिनाय, अजमेर
सुनील पुत्र खेमराज कुमावत (33) निवासी कल्याण थाना क्षेत्र, मुंबई और तीसरे मृतक की पहचान राकेश के रूप में करी।
मांडल पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के यहां आने के बाद पुलिस द्वारा तीनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।













