भीलवाड़ा । मांडल कस्बे में मंगलवार रात उस समय माहौल गरमा गया जब एक धार्मिक स्थल को बिना सूचना दिए प्रशासन ने तुड़वा दिया । इस बात से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मांडल थाने के बाहर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया की बिना सूचना दिए ही खारोल मोहल्ले में बने शिव जी भगवान के चबूतरे को प्रशासन ने जेसीबी से हटा दिया । सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद थाने के बाहर महिला हो या बच्चे सभी ग्रामीण धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया । वही एक युवक ने पुलिस पर थाने बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया । लेकिन मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने आरोप का खण्डन करते हुए बताया की युवक के साथ मारपीट नही की गई बल्की उसे समझाने के लिए बुलाया गया था और फिर भेज दिया । माहौल गरमाता देख देर रात विधायक उदय लाल भडाणा भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के साथ वार्ता की । इस मामले पर एसडीएम ने बताया की खारोल महोल्ले में कुछ लोगो ने बिना स्वीकृत के नाले के ऊपर चबूतरा बना दिया जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी । शिकायत के आधार पर ही धार्मिक स्थल को हटाया गया । वही विधायक की पुलिस प्रशासन के साथ लंबी बातचीत चली और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ ।