मांडल — भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा से प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल शुक्रवार को मांडल क्षेत्र के दौरे पर रहे और लोगो से मिल अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोपहर बाद कस्बे की बाल विद्या मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे स्थानीय विधायक उदयलाल भडाणा रामपाल शर्मा आदि लोगो ने कार्यकर्ताओ से संवाद किया। और लोगो को ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही । साथ ही इस बार फिर से मोदी सरकार और 400 का आकड़ा पार के नारे लगाये गए। इस दौरान गोपी सारस्वत संजय भंडिया लालकृष्ण सेन नन्दलाल गुर्जर कमलेश गुढा सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले दामोदर अग्रवाल का मांडल पहुचने पर पुलिस थाने के सामने जोरदार स्वागत किया गया और अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख के नेतृत्व में प्रत्याशी को छाछ से तोला गया।