भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल।( महेन्द्र नागौरी) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर माण्डल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 38 किलो 472 ग्राम अफीम डोडा चुरा और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आत्माराम और मोनू सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान जोगणिया होटल के पास एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका ओर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 3 कट्टों में भरा हुआ 38 किलो 472 ग्राम अफीम डोडा चुरा बरामद हुआ।
-पुलिस ने दोनों आरोपियों
आत्माराम, पुत्र देशराज, उम्र 39 साल, निवासी गाधीनगर, रामपुराफूल, पंजाब,मोनू सिंह, पुत्र जीतराम, उम्र 20 साल, निवासी गाधीनगर, रामपुराफूल, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया।
यह थे पुलिस टीम:-
विक्रम सेवावत, थानाधिकारी मांडल
सत्यवीर, कांस्टेबल,
सजेश, कांस्टेबल,
दिनेश, कांस्टेबल,
राजेंद्र, कांस्टेबल,
-सम्पत लाल, कांस्टेबल शामिल थे ।