Homeभीलवाड़ाअवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Big police action on illegal...

अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Big police action on illegal mining

अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मांडल (भीलवाड़ा), 9 सितम्बर।
SMart Halchal /अवैध खनन और मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांडल थाना पुलिस ने सोमवार को कोठारी नदी पर दबिश देकर 2 जेसीबी मशीनें और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा श्री रोशनलाल पटेल आरपीएस के मार्गदर्शन और वृताधिकारी मांडल सुश्री मेघा गोयल आरपीएस के सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी विक्रम सेवावत, पु.नि. ने किया।

घटना का विवरण

दिनांक 09.09.2025 को रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी अधिकारी नन्दराम सउनि पुलिस टीम के साथ कोठारी नदी के पास पहुंचे। वहां 2 जेसीबी मशीनों से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में बजरी भरते हुए चालक मिले। पुलिस को देखते ही जेसीबी व ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, मगर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीनें व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया। मामले में प्रकरण संख्या 292/25 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 303(3) BNS एवं 4/21 MMDR एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

तरीका-ए-वारदात

आरोपी बिना लाइसेंस/परमिट के कोठारी नदी से जेसीबी मशीनों द्वारा बजरी का अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर ले जा रहे थे।

गठित पुलिस टीम

  1. श्री विक्रम सेवावत, पु.नि., थानाधिकारी थाना मांडल

  2. श्री नन्दराम, सउनि., थाना मांडल

  3. श्री राजेन्द्र सिंह, हैडकॉन्स्टेबल 1009, थाना मांडल

  4. श्री रविन्द्र सिंह, कानि. 08, थाना मांडल

  5. श्री श्रवण कुमार, कानि. 1429, थाना मांडल

  6. श्री शैलेन्द्र, कानि. 648, एमबीसी थाना मांडल

  7. श्री हिमांशू, कानि. 396, एमबीसी थाना मांडल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES