भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से वांछित 15 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो काफी समय से फरार चल रहा था जो एनडीपीएस एक्ट में वांछित था । इस मामले में टीम ने महेश कुमार तेली को गिरफ्तार किया है जो रानीखेड़ा थाना निंबाहेड़ा सदर जिला चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है । आरोपी को पकड़ने में डीएसटी टीम के कांस्टेबल अमृत सिंह का विशेष योगदान रहा । आरोपित को पकड़ने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर और एएसपी सहाड़ा बुद्धराज़ खटीक के निर्देशन और मांडल वृताधिकारी राहुल जोशी के सुपरविजन में टीम गठित की जिसका नेतृत्व मांडल थाना प्रभारी रोहिताश यादव ने किया ।
यह था मामला
मामला 7 अगस्त 2024 का है जब मांडल थाने के तत्कालीन थानाप्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मांडल चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे इस दौरान होंडा सिटी कार को रूकवाया तलाशी लेने पर कार से 86 किलो 730 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया और आरोपी बल्ली कुमार पिता भुलाराम निवासी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया । वही इस मामले में फरार आरोपी महेश कुमार के खिलाफ न्यायय में चालान पेश किया गया ।
ऐसे पकड़ा आरोपी को
वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला विशेष टीम का गठन किया टीम के कांस्टेबल अमृत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित आरोपी महेश कुमार तेली अहमदाबाद से अपने घर रानीखेड़ा आ गया है । सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल प्रतापराम जाप्ते के साथ आरोपी के आवास पर पहुंचे और उसे धार दबोचा । कार्यवाही टीम में डीएसटी के ऋषिकेश भी शामिल रहे ।


