चंद्रलेखा कलासिया बनी अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की प्रदेश सचिव
राकेश मीणा
मांडलगढ़ चंद्रलेखा कलासिया धर्मपत्नी रतन लाल जी कलासिया निवासी डूंगरपुर को अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर मनोनीत किया गया यह जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेश की प्रवक्ता डॉ आरती मीणा ने बताया कि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सोम जी भाई डामोर के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश अखिल भारतीय महिला विकास परिषद की प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा ने यह नियुक्ति जारी की है इस नियुक्ति के साथ ही श्रीमती चंद्रलेखा कलासिया को उदयपुर जिले का प्रभार क्षेत्र भी दिया गया है श्रीमती चंद्रलेखा कलासिया के मनोनयन पर मेवाड़ सहित राजस्थान के जनजाति समाज के राजनेताओं समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने चंद्रलेखा कलासिया को बधाइयां एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव भाई डामोर प्रदेश अध्यक्ष उषा महेश मीणा पावटा का आभार व्यक्त किया है
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |