पूरा काम पूरा दाम अभियान के तहत महात्मा गांधी नरेगा का मेट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
माण्डलगढ़ आठ ग्राम पंचायतों का मेट प्रशिक्षण पंचायत समिति माण्डलगढ़ सभा भवन में नरेगा मेट प्रशिक्षण हुआ जिसमें एफईएस के भँवर लाल गुर्जर ने पूरा काम पूरा दाम अभियान के तहत मेटों को बताया कि ग्रामीणों को महात्मा गॉधी नरेगा योजना से माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन एवं संरक्षण, टिकाउ परिसम्पतियों निर्माण के साथ-साथ रोजगार मिले । सामाजिक योजनाओं का पुस्तिका के (जनता की योजनाएँ जनता के लिए) बारे में जानकारी दी। इन आठ ग्राम पंचायत सुरास, खटवाडा, जोजवा, धाकडखेडी, बीगोद, मुकनपुरिया, जालिया, खाचरोल के सभी मेटों को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम एफईएस एवं पंचायत समिति के संयुक्त तत्वाधान से हुआ जिसमें प्रभारी रविकुमार मीणा एवं अजीजखान एवं एफईएस से मयूर कुमार सालवी ने मैजरमेन्ट तकनीकी जानकारी के बारे में बताया तथा सभी पंचायतों के महिला एवं पुरुष मेट प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |