मांडलगढ़ में खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान, भारतीय किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) — 11 नवंबर 2025 | रिपोर्ट: विशेष संवाददाता
भारतीय किसान संघ, मांडलगढ़ ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सहकारी समितियों में खाद का समान वितरण सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है। संघ ने कहा है कि वितरण में हो रही देरी और कमी के कारण कई किसानों को महंगी दरों पर खाद लेनी पड़ रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ सहकारी समितियाँ तथा निजी दुकानदार किसानों को खाद के साथ अनावश्यक "एटेचमेंट" थोप रहे हैं। इन एटेचमेंट्स के चलते किसानों को अतिरिक्त खरीदारी करनी पड़ रही है और वे आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं — जिससे किसान संगठन ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है।
संघ ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ और कालाबाजारी जारी रही, तो वह व्यापक आंदोलन करेगा। संघ ने कहा कि आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी यदि वह समय रहते खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं करता।
स्थानीय किसानों ने भी अपनी चिंता जताते हुए बताया कि फसलों पर लागत बढ़ने से उनकी आत्मनिर्भरता प्रभावित हो सकती है। कुछ किसानों ने प्रशासन से नियमित आपूर्ति और गोदामों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की माँग की है।


