Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ विधानसभा की 16 ग्राम पंचायतों को भीलवाड़ा में जोड़ो या फिर...

मांडलगढ़ विधानसभा की 16 ग्राम पंचायतों को भीलवाड़ा में जोड़ो या फिर इस्तीफे स्वीकार करो,Mandalgarh Assembly resignations

Mandalgarh Assembly resignations

भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल/राजनीतिक मंच पर अब नया बवाल शुरू हो गया है । कांग्रेस पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने अपनी ही सरकार के विरोध में हल्ला बोल दिया है । जानकारी में सामने आया है की कांग्रेस पार्टी के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे है । सभी ने अपने इस्तीफे मांडलगढ़ विधानसभा की 16 ग्राम पंचायतों को शाहपुरा जिले के बदले भीलवाड़ा में जोड़ने की मांग को लेकर दिए है । इन पदाधिकारियों में लोकसभा प्रत्याशी रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, पूर्व प्रधान सतीश जोशी, कन्हैया लाल जाट, पूर्व उपप्रधान और भीलवाड़ा डेयरी डायरेक्टर भेरूलाल जाट सहित मांडलगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच के नाम शामिल है । यहां सभी ने इतना तक कह दिया है की या तो इन 16 ग्राम पंचायतों को भीलवाड़ा में रखो अन्यथा इस्तीफे स्वीकार करो । अब देखना यह होगा की की कांग्रेस परिवार के जिन सदस्यों ने यह एक्शन लिया है उसका कितना परिणाम निकालकर सामने आता है और क्या मुख्यमंत्री पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा और इनकी मांगे पूरी हो पाएगी ।

शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर आगूचा में विशाल वाहन रैली व दुर्गा शक्ति अखाड़ा प्रदर्शन का हुआ आयोजन

29 सितंबर पितृपक्ष के अवसर पर – मृतात्माओं का श्राद्ध करना पुण्यकर्म,Pitru Paksha & Shraddha Punyakarma

29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर विशेष विश्व हृदय दिवस 2023, तारीख, थीम, इतिहास और महत्व,world heart day

राजस्व मंत्री ने पातलियास एवं पीपली में 13 करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास,Revenue Minister Development Works

RELATED ARTICLES
- Advertisment -