मांडलगढ़ – बार एसोसिएशन द्वारा नियमित रूप से कार्य करने वाले टाइपिस्ट, स्टाम्प वेंडर्स, फ़ोटो कॉपी व्यवसायी, कैंटीन संचालक, मुंशीगण, दलाल, अन्य बाहरी व्यक्ति जो दिन भर न्यायालय परिसर में बैठे रहते हैं उनको चेतावनी देकर सूचित किया जाता है कि अधिवक्ताओं की गणवेश जिसमे सफेद शर्ट व काले रंग की पेंट धारण नहीं करे, क्योंकि इससे बाहर से आने वाले पक्षकारगण व मुवक्किल भ्रमित हो जाते है। जिससे अन्य व्यक्ति अधिवक्ताओ जैसी गणवेश पहने होने से मुवक्किल,पक्षकारगण भ्रमित होते है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन ने बताया कि इस आदेश के पश्चात अधिवक्ताओं के अतिरिक्त कोई भी अन्य व्यक्ति अधिवक्तागण की ड्रेस में पाया जाता है तो संज्ञान में लेकर दंडात्मक कार्यवाही बार एसोसिएशन द्वारा की जाएगी


