साजिश रचने के आरोप में मुनीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से 433500 रूपए बरामद
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। बरूंदनी निवासी अंकित कुमार सोमानी का मुनीम विनोद कुमार मांडलगढ़ बैंक से रुपए निकलवाने के लिए आया था और बैंक से 433500 रुपए निकलवा कर वापस बरूंदनी की ओर जा रहा था। इस दौरान कंजर कॉलोनी मांडलगढ़ के पास एक महिला ने नोटों से भरा बैग छीन लिया। मुनीम विनोद कुमार ने इस संबंध में अंकित कुमार को बताया और मामला पुलिस में दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह द्वारा मामलों को गंभीरता से लेते हुए बाबूलाल बिश्नोई वृताअधिकारी मांडलगढ़ के सुपरविजन में घटना की बारीकी से जांच की गई, आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरा की मदद ली गई तो पाया कि मुनीम विनोद बैरागी की गतिविधि संदिग्ध होने से पूछताछ करने पर साथी नरेश कुमार अहीर के साथ मिलकर लूट की झूठी सुचना देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कंजर बस्ती कोतवाल का खेड़ा पहुंच खाली बैग को पटक कर अंकित कुमार सोमानी को मनगढ़ंत घटना से अवगत कराया गया । उक्त मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
विनोद कुमार बैरागी पिता कैलाश बैरागी उम्र 25 साल निवासी बागीत तथा नरेश पिता भवर लाल जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी हिंगोनिया को गिरफ्तार किया गया।