Homeभीलवाड़ामांडलगढ़: गेणोली में बासाराणी माताजी मंदिर पर चार दिवसीय महोत्सव 23 से,...

मांडलगढ़: गेणोली में बासाराणी माताजी मंदिर पर चार दिवसीय महोत्सव 23 से, अष्टमी बंधेज पूर्णाहुति की तैयारियां तेज

• मेघवाल समाज ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल को सौंपा आमंत्रण
• 23 जनवरी से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान, उमड़ेगी भारी भीड़

✍️  महावीर सेन

मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती गेणोली गांव में आस्था का केंद्र बासाराणी माताजी मंदिर में आगामी दिनों में भक्ति का सैलाब उमड़ने वाला है। यहाँ 23 जनवरी से चार दिवसीय धार्मिक आयोजन का आगाज होगा, जिसकी मुख्य कड़ी अष्टमी बंधेज पूर्णाहुति होगी।

विधायक गोपाल खंडेलवाल को दिया न्यौता

आयोजन की तैयारियों को लेकर गेणोली गांव के बलाई (मेघवाल) समाज के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। समाज के प्रबुद्धजनों ने विधायक को मंदिर में होने वाले अनुष्ठानों की जानकारी दी और उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम

चार दिवसीय इस आयोजन में गेणोली सहित आस-पास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है।

  • प्रारंभ तिथि: 23 जनवरी, 2026
  • मुख्य आकर्षण: अष्टमी बंधेज पूर्णाहुति और भव्य आरती।
  • तैयारियां: मेघवाल समाज के युवा और बुजुर्ग मंदिर परिसर की साफ-सफाई और सजावट में जुटे हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES