Homeभीलवाड़ाफ्रेशर्स पार्टी में नृत्य प्रस्तुतियों व रैंप वॉक ने बिखेरा समां

फ्रेशर्स पार्टी में नृत्य प्रस्तुतियों व रैंप वॉक ने बिखेरा समां

श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में नए विद्यार्थियों का हुआ स्वागत

माण्डलगढ़, स्मार्ट हलचल।श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रजनी गगवानी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
मंच संचालन विद्यार्थी राजेश रेगर, नीलम जांगिड़ और कविता अहीर ने किया। उन्होंने सह-शैक्षणिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात संध्या मेघवाल, प्रिया पुरी, यशोदा कंवर, चंचल कंवर, खुशबू कंवर, अर्चना पाराशर, अंजली शर्मा, प्रेरणा पाराशर, पूजा सेन, माया तेली, रानू मेघवंशी और मंजू मेघवंशी सहित कई छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं की रैंप वॉक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
इस अवसर पर सहायक आचार्य पीयूष भैड़ा ने विद्यार्थियों से नियमित रूप से महाविद्यालय आने और शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर, अशोक सिंह, डॉ. मैना शर्मा और अमरा राम धूण ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक आनंद गोयल, रामलाल चौधरी, सुनील प्रजापत, राहुल कुमावत, मनीष दाधीच, दिनेश मीणा, संदीप कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, शिवलाल माली समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES