मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मांडलगढ़ नगर कांग्रेस द्वारा सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए विशेष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय झंवर, वरिष्ठ नेता जगदीश चंद्र ब्रह्मभट्ट, निसार मोहम्मद आसाम, शंभू लाल धाकड़, हेमराज माली सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्श और उनके द्वारा दिए गए जीवन मूल्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर प्रकाश डालते हुए, समाज में उनकी शिक्षाओं का महत्व बताया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय झंवर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नागरिकों में राष्ट्रप्रेम और सेवा भाव को बढ़ावा देते हैं, और युवा पीढ़ी को गांधीवाद एवं शास्त्री जी के आदर्शों से प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रगान और सामूहिक शुभकामनाओं के साथ हुआ।


