बार एसोसिएशन ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन, वरिष्ठ का किया सम्मान, विधायक का किया स्वागत
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। मांडलगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। स्नेह मिलन के मौके पर क्षेत्रीय विधायक खंडेलवाल को आमंत्रित कर स्वागत किया गया एवं वरिष्ठ संगठन के सदस्यों का शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। साथ ही विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, पार्षद अनीता सुराणा, लादू लाल खटीक, पूर्व अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल, मनोज सनाढ्य, तहसीलदार आदि का संगठन द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधायक से एडीजे कोर्ट को स्थाई करने, परिसर में शौचालय बनाने की मांग की गई।
आपको बता दे स्थानीय बार एसोसिएशन कई वर्षों से एडीजे कोर्ट की मांग कर रही है, पूर्व सरकार ने कैंप कोर्ट प्रारंभिक की थी उसे काफी समय हो गया है। संगठन की मांग है कि वर्तमान विधायक और सरकार एक ही संगठन से है। इसके चलते हमें एडीजी कोर्ट के स्थाई होने का फायदा क्यों नहीं मिल रहा है। जबकि अन्य स्थानों पर कार्य की कमी होते हुए भी कोर्ट स्थाई हो गई है।
एडवोकेट महेश सुखवाल, गिरधारी लाल आचार्य, कैलाश तंबोली, पृथ्वी पाल सिंह संगठन के वरिष्ठ सदस्य जिन्हें 40 साल हो गए हैं, सम्मानित किया गया।
सभा का संचालन एडवोकेट कैलाश तंबोली ने किया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और विधायक से शीघ्र मांग पूरी करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर एडवोकेट देवेंद्र पोरवाल, सांवरमल रेबारी, हरिओम सनाढ्य, मनीष वैष्णव, संजय खटीक, ऋतुराज सिंह, राज कुमार आमेटा, संदीप शर्मा, उदय लाल गुर्जर, जमनालाल सेन, अरविंद वैष्णव, निहाल सेन, निरंजन राव, दिनेश तंबोली, नितिन आचार्य, राकेश चौहान सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे।