• खाद-बीज भंडारण की समस्या होगी दूर
• समिति अध्यक्षा इंद्रा झंवर और उपाध्यक्ष मनोज आंचलिया ने रखी नींव
माण्डलगढ़ (स्मार्ट हलचल)।क्षेत्र के किसानों को जल्द ही खाद और बीज के भंडारण की समस्या से निजात मिलेगी। ग्राम सेवा सहकारी समिति माण्डलगढ़ में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 500 मेट्रिक टन (MT) क्षमता वाले नए गोदाम का शिलान्यास समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
वैदिक मंत्रों के साथ हुआ भूमि पूजन
गोदाम निर्माण का शिलान्यास पूर्ण विधि-विधान से किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निम्नलिखित पदाधिकारियों ने नींव रखी:
- अध्यक्षा: श्रीमती इंद्रा विनय झंवर
- उपाध्यक्ष: मनोज आंचलिया
- व्यवस्थापक: कुलदीप ब्रह्मभट्ट
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
इस अवसर पर बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत इस गोदाम के बनने से क्षेत्र की कृषि व्यवस्था सुदृढ़ होगी। यह गोदाम किसानों के लिए खाद और बीज के भंडारण में अत्यंत उपयोगी साबित होगा, जिससे समय पर कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में समिति के सदस्य गण और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


