स्मार्ट हलचल।मांडलगढ़ ब्लॉक नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ.ज्ञानेंद्र गोयल ने बताया कि इस वर्ष व्यक्ति से समष्टि तक को समावेशित करते हुवे दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘ स्वयं और समाज के लिए योग ‘ रखी गई। योग प्रशिक्षक विकास सोनी ने प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना के साथ शुरुआत कर सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, के साथ विभिन्न आसन एवम प्राणायाम , ध्यान का अभ्यास , हारमोनियम एवम ढोलक की मधुर धुनों के साथ करवाया गया।विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल द्वारा अपने उद्बोधन के साथ प्रधानमंत्री का संदेश पड़ा गया। एवम कार्यक्रम के समापन में डॉ. ज्ञानेंद्र गोयल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़, डिप्टी , तहसीलदार, बीडीओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण, पूर्व चेयरमैन विनोद ओस्तवाल, मनोज सनाढ्य, अर्जुन ब्रह्मभट्ट, भामाशाह पवनेश ओस्तवाल सहित कई जनप्रतिनिधि डॉ. विनोद कुमार वर्मा ,एवम 220 से अधिक की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। योग डेमो प्रदर्शन सृष्टि पाराशर,कुनाल टेलानी ,दुर्गेश सोनी द्वारा दिया गया।