मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। 19 नवंबर 2025जालेश्वर तालाब उपभोक्ता समिति के बैनर तले स्थानीय किसानों ने सिचाई नहर की सफाई और अतिक्रमण से मुक्ति की मांग को लेकर एसडीएम मनमोहन शर्मा और नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि नहर पर हो रहे अतिक्रमण से पानी का बहाव बाधित हो रहा है, जिससे खेतों में सिंचाई प्रभावित हो रही है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम मांडलगढ़ तहसील कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां किसानों ने नहर की स्थिति का विस्तार से वर्णन किया। समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि जालेश्वर तालाब से निकलने वाली सिचाई नहर पर अवैध अतिक्रमण और गंदगी जमा होने से पानी की आपूर्ति अनियमित हो गई है। इससे रबी फसल की तैयारी प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में नहर की तत्काल सफाई, अतिक्रमण हटाने और नियमित रखरखाव की मांग की गई है। एसडीएम शर्मा ने आश्वासन दिया कि शीघ्र सर्वे कर कार्रवाई की जाएगी।प्रमुख मांगें और किसानों की चिंताएंकिसानों ने कहा कि नहर पर बने अवैध निर्माण और झाड़ियां पानी के बहाव को रोक रही हैं, जिससे आसपास के खेत सूखे पड़ रहे हैं। समिति के सदस्य शिव सोनी ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब संगठित होकर संघर्ष करेंगे।” अन्य किसानों ने नहर की खुदाई और दीवार निर्माण की भी मांग उठाई।ज्ञापन सौंपने वालों में अकरम आसाम, मुकेश राव, जगदीश ब्रह्मभट्ट, जगदीश शाहू, मंजू देवी, बादाम देवी, शांति देवी सहित दर्जनों कास्तकार उपस्थित थे। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को मजबूती प्रदान की। नगरपालिका ईओ ने कहा कि विभागीय स्तर पर योजना बनाकर कार्य शुरू किया जाएगा।स्थानीय किसान संगठनों ने सराहना की कि उपभोक्ता समिति ने मुद्दे को सही समय पर उठाया। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो धरना-प्रदर्शन की योजना है। जिला प्रशासन से उम्मीद है कि किसानों की पीड़ा दूर होगी और सिंचाई व्यवस्था सुचारू बनेगी।


