मांडलगढ़ महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में विवेकानंद युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत चौथे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।रस्सा खींच प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में महाराणा प्रताप दल प्रथम स्थान तथा महिला वर्ग में सरस्वती दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सोनू कुमार सेन ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओ का संचालन शारिरिक शिक्षक श्री सुशील कुमार जोशी,श्री लादू लाल तेली तथा श्री रवि खटीक शंकर लाल जी खटीक द्वारा किया गया।प्रतियोगिता स्थल पर राजकुमार चतुर्वेदी (प्राचार्य),पीयूष भेडा(खेल प्रभारी),भवानी सिंह गुर्जर सहायक आचार्य डॉ रजनी गंगवानी सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान,मनु राजपुरोहित सहायक आचार्य भूगोल,आनंद गोयल वरिष्ठ सहायक,मनीष दाधीच कनिष्ठ सहायक,संदीप कुमार शर्मा कंप्यूटर ऑपरेटर,शिवलाल माली,भगवान गुर्जर,सहायक कर्मचारी एवं अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।