माण्डलगढ़: नव वर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को होगा भव्य सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ
विनायक मित्र मण्डल द्वारा आयोजन, भीलवाड़ा के प्रसिद्ध वाचक सूरज कुमार सेन बिखेरेंगे भक्ति की महिमा
माण्डलगढ़ (स्मार्ट हलचल)। प्रदेश भर में नव वर्ष 2026 के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में माण्डलगढ़ कस्बे में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। हर वर्ष की गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी विनायक मित्र मण्डल, माण्डलगढ़ के तत्वावधान में सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान आगामी 01 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की महिमा का बखान होगा, जो संगीत की मधुर धुनों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
📍 आयोजन का विवरण:
- 🗓️ दिनांक: 01 जनवरी 2026
- ⏰ समय: सायं 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक
- 🏛️ स्थान: होलिका दहन चौक, टेम्पू स्टेण्ड, माण्डलगढ़
- 🎤 वाचक: सूरज कुमार सेन (रामदूत हनुमान मण्डल, भीलवाड़ा)
इस वर्ष संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के लिए विशेष रूप से भीलवाड़ा के सुप्रसिद्ध वाचक सूरज कुमार सेन को आमंत्रित किया गया है। उनके साथ रामदूत हनुमान मण्डल की टीम अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बनाएगी। सुन्दरकाण्ड के पाठ के माध्यम से नव वर्ष पर क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी।
विनायक मित्र मण्डल ने माण्डलगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं और रामभक्तों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाएं। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती और प्रसाद वितरण का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
आइए, नव वर्ष की शुरुआत करें श्री हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद के साथ!
निवेदक: विनायक मित्र मण्डल – माण्डलगढ़


