Homeभीलवाड़ाबसंत पंचमी पर मांडलगढ़ में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में अधिष्ठात्री...

बसंत पंचमी पर मांडलगढ़ में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया

(रमेश चंद्र डाड)

आकोला|स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़,विद्या भारती द्वारा संचालित स्थानीय शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, मांडलगढ़ में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव ‘बसंत पंचमी’ शुक्रवार को प्रात 10 बजे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को पीले फूलों और रंगोली से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों और आचार्य परिवार ने सामूहिक रूप से ‘सरस्वती वंदना’ का गान किया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में विशेष हवन और यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें आहुतियां देकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और सद्बुद्धि की कामना की गई।
प्रधानाचार्य गणपत सिंह वर्मा ने बताया कि, इस अवसर पर कई 41 नवागंतुक नन्हे बालकों का ‘विद्यारंभ संस्कार’ भी पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया, जो विद्या भारती की परंपरा का एक अहम हिस्सा है।
यज्ञ स्थल पर प्रधानाचार्य गणपतसिंह वर्मा, आचार्य कैलाशचन्द्र शर्मा, पवन व्यास, राधेश्याम माली, निर्मला सोनी, ज्योति जैन, प्रीतिबाला ब्रह्मभट्ट और अभिभावक भी उपस्थित रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES