माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|इस बार 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जायेगा। पंचायत समिति प्रधान जितेंद मूंदड़ा,बीडीओ संगीता व्यास ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर्व विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जायेंगे। 2 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न आयोजनों में सरकारी बिल्डिंगों पर शानदार लाइट डेकोरेशन, हर घर तिरंगा अभियान के साथ देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक व कल्चर कार्यक्रम पेश किए जायेंगे। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज भारत माता के जयकारों के साथ किया गया। पंचायत प्रसार अधिकारी राजेन्द्र सैन ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों,स्कूलों सहित हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर पंचायत प्रसार अधिकारी प्रभुलाल धाकड़,सोनू पाराशर लेखा शाखा,अभिषेक पारीक,रघुनंदन वैष्णव वरिष्ठ लिपिक,फ़ियाज मोहम्मद,युवराज सिंह चौधरी,चेतन पाराशर ,सत्यनारायण जोशी,सत्यनारायण सेन सेन,कैलाश चन्द्र बारेठ सहित पंचायत समिति के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।