एक के बाद एक लगातार होती चोरियों पर प्रशासन नाकाम, जनता ने दिया ज्ञापन
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। शहर में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं पर नाराज व्यापारियों व जनता ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन दिया और उपखंड अधिकारी को बताया कि क्षेत्र में चोरियों के साथ देह व्यापार, टोल टैक्स की समस्या, रोड लाइट, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की समस्या से भी अवगत कराया।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी कई चोरियां होती है लेकिन ग्रामीण पुलिस थाने तक नहीं पहुंचते हैं, अपना मन मसोस कर रह जाते हैं, क्योंकि रिकवरी की संभावना बहुत कम होती है और चक्कर लगाने,खर्चा और पचड़े में ग्रामीण नहीं पढ़ना चाहते।
उपखंड अधिकारी ने पुलिस व नगर पालिका प्रशासन को फोन करके उक्त समस्याओं को गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा।
रोड लाइट व शहर की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर भी नगर पालिका प्रशासन लापरवाही कर रहा है। कई क्षेत्र में रोड लाइट बंद है । सफाई व्यवस्था माकूल नहीं है। अभी कुछ दिन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने फोटो खींचने के लिए झाड़ू हाथ में लिए थे, फोटो सेशन हो गया लेकिन गंदगी ज्यो की त्यों।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केपी सिंह के साथ कई व्यापारी, रतनलाल खटीक एडवोकेट कैलाश चंद्र तम्बोली, देवेंद्र पोरवाल, जीवन असावा, राजकुमार भंडारी, देवेंद्र तम्बोली, नीरज जोशी, जमनालाल सेन, दिनेश तम्बोली, समुद्र सिंह लोढ़ा, मनोज जोशी, दुर्गेश साहू, निहाल सेन, जसवंत सिंह, सीपी तम्बोली, संजय पटवा, सुनील झंवर, सहित कई व्यापारी एवं नगर वासी मौजूद रहे।