आरोपियों से चोरी हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, पुलिस की बड़ी सफलता
माण्डलगढ़, स्मार्ट हलचल.
पुलिस थाना माण्डलगढ़ ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किया गया ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पारस जैन (आरपीएस) और वृताधिकारी माण्डलगढ़ श्री बाबूलाल (आरपीएस) के सुपरविजन में थाना प्रभारी श्री घनश्याम मीणा (पु.नि.) के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी रामचंद्र मीणा निवासी देवी सिंह जी का खेडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका ट्रैक्टर (आरजे 06 आरई 0307) जो जोजवा चौराहा स्थित होटल के पीछे खड़ा था, रात में अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 201/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
टीम ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय स्तर पर सूचना संकलित की। तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- श्यामलाल पुत्र शंकरलाल दरोगा (35) निवासी सरदार जी का खेडा, माण्डलगढ़
- घमण्डी पुत्र फेलीराम मीणा (24) निवासी घाटा नैनवाड़ी, थाना मित्रपुरा, सवाई माधोपुर
- मनकेश पुत्र रतनलाल मीणा (23) निवासी घाटा नैनवाड़ी, थाना मित्रपुरा, सवाई माधोपुर
- रामभरौसी पुत्र रतनलाल मीणा (32) निवासी रतनपुरा, थाना जावदा, जिला दौसा
पुलिस टीम:
- थाना प्रभारी घनश्याम मीणा
- हैड कांस्टेबल प्यारचंद (450)
- कांस्टेबल मदनलाल (1077)
- कांस्टेबल वीरेन्द्र (2173)
- कांस्टेबल गिरधारीलाल (2277)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिससे और खुलासे की संभावना है।


