मांडलगढ़/भीलवाड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) | जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार मांडलगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों का खुलासा करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
कोर्ट परिसर से चोरी के बाद एक्शन में आई पुलिस
घटनाक्रम के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को प्रार्थी सिकंदर लुहार (निवासी बिगोद) ने मांडलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि कोर्ट परिसर के बाहर से उसकी एचएफ डीलक्स बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी (Technical Surveillance) सहायता ली। सुराग मिलने पर पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली क्षेत्र में दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- राजकुमार मेवाड़ा (40) पुत्र हीरालाल, निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, पारसोली (चित्तौड़गढ़)।
- सद्दाम हुसैन (32) पुत्र मुनीर अहमद, निवासी गणेश चौक, पारसोली (चित्तौड़गढ़)।
मंदिर और अस्पतालों को बनाते थे निशाना
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 11 अन्य बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत इन्हें जब्त किया है। ये चोर मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते थे। बरामद बाइक यहाँ से चुराई गई थीं:
| स्थान (जहाँ से चोरी हुई) | जिला |
|---|---|
| गोवटा माताजी मंदिर (4 बाइक) | भीलवाड़ा |
| मांडलगढ़ कोर्ट व कस्बा | भीलवाड़ा |
| कपासन (सब्जी मंडी व अस्पताल) | चित्तौड़गढ़ |
| देवलिया (सिंगोली) | भीलवाड़ा/चित्तौड़ बॉर्डर |
पुलिस टीम की सराहना: इस बड़ी कार्यवाही में कांस्टेबल महेंद्र बिडियासर (669) का विशेष योगदान रहा। टीम में एसएचओ घनश्याम मीणा, एएसआई रामसिंह सहित कांस्टेबल संजीव, राजाराम, हाकिम सिंह, भंवरलाल, वीरेंद्र और मदनलाल शामिल थे।













