Homeभीलवाड़ापोस्ट ऑफिस का काम ठप्प ठेकेदार की लापरवाही या गडबड जाला

पोस्ट ऑफिस का काम ठप्प ठेकेदार की लापरवाही या गडबड जाला

पोस्ट ऑफिस भवन मरम्मत कार्य 18 माह से अधर में, ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ी परेशानी

मांडलगढ़ उप डाकघर भवन का मरम्मत कार्य पिछले 18 माह से अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते शुरू हुआ काम कुछ दिनों बाद ही रुक गया, जिसके बाद से अब तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है। लंबे समय से अधूरा पड़ा निर्माण कार्य अब स्थानीय उपभोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ वर्ष पहले पोस्ट ऑफिस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन ठेकेदार कुछ दिनों तक काम करने के बाद अचानक गायब हो गया। वर्तमान में भवन की मरम्मत रुकने से डाकघर का संचालन एक छोटे से कमरे में किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को आवश्यक डाक सेवाओं के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं कर्मचारियों को भी तंग जगह में कार्य करना भारी पड़ रहा है।
भवन की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि चारों ओर कचरे के ढेर लगे हैं, फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और भवन परिसर में आवारा पशु विचरण कर रहे हैं। इससे न केवल दफ्तर का स्वरूप बिगड़ा हुआ है बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय उप डाकपाल कैलाश चंद्र वैष्णव ने बताया कि “इस भवन का निर्माण कार्य उच्च स्तर से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हुआ था। हमने कई बार अपने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर ठेकेदार की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पिछले कई महीनों से काम पूरी तरह बंद पड़ा है।”
शहरवासियों का कहना है कि अगर केवल मरम्मत कार्य में ही 18 महीने लग रहे हैं, तो नए भवन निर्माण में कितना समय लगेगा, यह सोचने की बात है। उपभोक्ताओं ने जिला डाक अधीक्षक से हस्तक्षेप कर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है, ताकि डाक सेवाएं सामान्य रूप से पुनः संचालित हो सकें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES