• आदर्श विद्या मंदिर के भैया-बहिनों ने दिखाई अनुशासन की झलक
• स्टेच्यू सर्किल से गांधी चौक तक गूंजे जयकारे, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल|“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के उद्घोषक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मांडलगढ़ शहर में देशभक्ति की बयार बही। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया।
इन मार्गों से गुजरा संचलन
प्रधानाचार्य गणपत सिंह वर्मा ने बताया कि घोष वाहिनी के साथ निकला यह संचलन भक्त निवास से शुरू होकर निम्नलिखित मार्गों से गुजरा:
- PWD गली व खंडेलवाल मार्केट
- स्टेच्यू सर्किल
- बस स्टैंड
- गांधी चौक
अंत में यह संचलन विद्यालय परिसर में पहुंचकर विसर्जित हुआ।
नागरिकों ने किया अभूतपूर्व स्वागत
संचलन में कक्षा 6 से 10 तक के लगभग 400 भैया-बहिन पूर्ण गणवेश में शामिल थे। नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न संगठनों और आम नागरिकों ने जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।













