(केसरीमल मेवाड़ा)
मांडलगढ़/स्मार्ट हलचल/नगरपालिका क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन सड़क मार्ग पर विगत आठ-नो माह से रोडलाइट खराब पड़ी हुई है जिसके चलते व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन मार्ग पर बसे व्यापारियों ने बताया की इस सड़क मार्ग नेशनल हाइवे 758 सड़क मार्ग पर रोडलाइट बन्द होने से राहगीर व व्यापारी परेशान है आए दिन अंधेरा पसरा होने से चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है वहीं अंधेरे के चलते शरारतियो की मौज हो रही है। इस सड़क मार्ग पर पूर्व के व्यापारी के साथ मिर्ची डालकर लूट की घटना घटित हो चुकी है ऐसे में इस क्षेत्र के व्यापारी मुख्य सड़क मार्ग पर पसरे अंधेरे के चलते भयग्रस्त रहते है। इस सड़क मार्ग पर विगत 9 माह से करीब पंद्रह से बीस रोडलाइट नकारा पड़ी हुई है। नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से गणतन्त्र दिवस पर्व अवसर पर रोडलाइट चलवाकर आमजन को राहत दिलाने की मांग की है