सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई।
जयंती पर शोभायात्रा नई आबादी चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेच्यू सर्किल, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर, सदर बाजार, गांधी चौक पुरानी आबादी से होते हुए आंबा की बावड़ी पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में समाज बंधु भजनो पर हुए झूमते नाचते गाते हुए हर्षोल्लास से शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में जगह जगह स्वागत हुआ।
शोभायात्रा के समापन के पश्चात पर सेन जी महाराज आरती की गई। आरती के पश्चात सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक गोपाल खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष संजय कुमार डांगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद ओस्तवाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपखंड क्षेत्र के सभी बंधुओ ने भाग लेकर जयंती को सफल बनाया।
इस अवसर पर सेन जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सेन, नंद लाल सेन, राजेंद्र कुमार सेन,एडवोकेट जमना लाल सेन, शंभू लाल सेन,महावीर सेन, शांति लाल सेन, निहाल सेन,ओम प्रकाश सेन, बनवारी लाल सेन, कैलाश सेन,मुकेश सेन, राधेश्याम सेन, छोटू लाल सेन, कमलेश सेन, पप्पू सेन, रमेश सेन, बालू लाल सेन,ओमप्रकाश सेन, रतन लाल सेन, सुनील सेन, निरंजन सेन, गोपाल सेन, अशोक सेन, कन्हैया लाल सेन, सत्यनारायण सेन, जगदीश सेन, भेरू लाल सेन, मनोहर लाल सेन,कुलदीप सेन सहित समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।