महावीर सेन
• किसानों ने एसडीएम मनमोहन शर्मा को सौंपा ज्ञापन, इफको प्रतिनिधि को फोन पर दिए निर्देश
* रबी की फसलों के लिए खाद का इंतजार कर रहे अन्नदाता को मिली राहत की उम्मीद
स्मार्ट हलचल/गेणोली/मांडलगढ़। क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई और पिलाई के पीक सीजन में यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति गेणोली के परेशान किसानों ने मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी (SDM) कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने तुरंत किया समाधान
किसानों की पीड़ा सुनते ही एसडीएम मनमोहन शर्मा ने तत्परता दिखाई। उन्होंने मौके से ही इफको (IFFCO) प्रतिनिधि लालाराम चौधरी से दूरभाष पर बात की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद इफको प्रतिनिधि ने आश्वस्त किया कि अगले तीन दिनों के भीतर गेणोली समिति में यूरिया खाद की रैक उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने राहत की सांस ली।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में गेणोली सहकारी समिति के व्यवस्थापक शिवकुमार वैष्णव, किसान भूरा लाल माली, सत्यनारायण माली, मदन माली, नवीन दरोगा, शंकर बलाई और गोपाल भील सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


