Homeभीलवाड़ाविवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ सीट से किया नामांकन प्रस्तुत,Mandalgarh seat congress nomination

विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ सीट से किया नामांकन प्रस्तुत,Mandalgarh seat congress nomination

Mandalgarh seat congress nomination

विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ सीट से किया नामांकन प्रस्तुत

मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बस स्टैंड पर सभा रखी गई जिसमें क्षेत्र से हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित था। धाकड़ पर कांग्रेस ने चौथी बार दाव लगाया है। जनसभा में इस बार पिछली बार से भीड़ कम रही और मंच पर भी कई जनप्रतिनिधि कांग्रेसी नेता नदारद रहे । सभा को जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, विवेक धाकड़, विधायक गायत्री देवी, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, मांडलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष जफर टॉक, उप प्रधान कैलाश धाकड़ सहित कई पदाधिकारी ने संबोधित किया। सभी ने मुख्यमंत्री गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया और कहा मुख्यमंत्री ने जनता के लिए बहुत कार्य किए हैं दोबारा से कांग्रेस सरकार बनाएगी ऐसा जनमानस बन गया है।
मंच से क्षेत्रीय नेताओ ने दूरी बनाए रखी। पूर्व विधायक प्रदीप सिंह, गोपाल मालवीय, सतीश जोशी, भैरूलाल जाट,कन्हैयालाल जाट, शिवकुमार त्रिपाठी अनीता सुराणा शहीद कई कार्यकर्ता का उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय है।
बस स्टैंड से हजारों की संख्या में जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़, बिजोलिया प्रधान आशा भील, कोटडी के पूर्व प्रधान विजय सिंह, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण, राजेंद्र मारू, तूफान यादव ,देवीलाल मेवाड़ा, पार्षद रफीक टॉक, अरुण व्यास, अलका लड्डा, अंकित तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रशीद आसाम सहित हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित था।

टिकट के दावेदार हुए मायूस आपस में करने लगे छीटाकशी,ticket contender mandalgarh

RELATED ARTICLES
- Advertisment -