गोपाल टेलर
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। सोमवार को शरद पूर्णिमा पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर संगीत मय सुंदरकांड का पाठ कुंदन शर्मा एंड पार्टी बिजौलिया द्वारा किया गया,साथ ही दुर्ग स्थित चारभुजा मंदिर,पुरानी आबादी चारभुजा मंदिर, मारवास के बालाजी मंदिर, घाटा रानी मंदिर,लक्ष्मीपुरा में लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भक्तजनों ने खीर बनाकर चांदनी की किरणों में रखकर मध्य रात्रि में भगवान को भोग लगा कर श्रद्धालुओं में खीर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में पार्षद पवनेश ओस्तवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी,पार्षद अरूण व्यास, राजकुमार टेलर,महावीर सुथार,भगवान लाल काबरा,गोपाल भंडारी,लवलेश भंडारी,प्रदीप गोधा,रवि सुथार, सहित महिलाएं एवं श्रद्धालु मौजूद थे।


