Homeभीलवाड़ाकाछोला सहित 8 पंचायतों का उपखण्ड हो माण्डलगढ़ नही तो जारी रहेगा...

काछोला सहित 8 पंचायतों का उपखण्ड हो माण्डलगढ़ नही तो जारी रहेगा आंदोलन


अधिसुचना मे बनाई गई सारणी मे जहाजपुर उपखण्ड मे तहसील काछोला को रखा गया है जबकि पूर्व में तहसील काछोला मांडलगढ़ उपखण्ड मे होकर जिला भीलवाडा मे थी।

माण्डलगढ़ विधायक खंडेलवाल को ज्ञापन जयपुर किया मेल

काछोला 30 दिसंबर- राज्य सरकार द्वारा नवसृजित जिला शाहपुरा को निरस्त किया है,
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिले मे सम्मलित उपखण्ड एवं तहसीलो को यथावत मुल जिला भीलवाडा मे सम्मिलित किया जाने हेतु अधिसुचना बनाई गई सारणी मे उपखण्ड जहाजपुर मे तहसील काछोला को रखा गया है जबकि तहसील काछोला व उपखण्ड माण्डलगढ मे होकर जिला भीलवाडा मे थी।
इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल को जयपुर ज्ञापन मेल कर उक्त तहसील काछोला सहित 8 ग्राम पंचायतो को एवं सभी सरकारी विभागो को वापस उपखण्ड माण्डलगढ मे शामिल करने की मांग की।
संशोधित अधिसुचना पत्र जारी करवाये जाने को लेकर ज्ञापन –

ग्रामीणों द्वारा सोंपे ज्ञापन में बताया कि काछोला सहित आठ ग्राम पंचायतों को मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र में ही रखा जाए ताकि काछोला तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के सभी राजकीय कार्यों में तहसील क्षेत्र की आम जनता को अलग अलग जगहों पर चक्कर नही काटने पड़े ,शाहपुरा जिला निरस्त हो जाने के बाद भी जारी अधिसूचना मे काछोला तहसील क्षेत्र का उपखंड क्षेत्र जहाजपुर होने के कारण पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय कोटड़ी एवम पंचायत समिति मांडलगढ़ रहेगी ।

जिसमें ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि अधिसूचना को संशोधित कर काछोला सहित आठों ग्राम पंचायतों को मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र जोड़ने की मांग को यथाशीघ्र जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की ।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता बजरंग मंत्री, समाजसेवी सूरत राम गगरानी, विश्व हिंदू परिषद के उमराव का सोलंकी, संघर्ष समिति के मुरली मनोहर मुंद्रडा, संजय पारीक, रामपाल मंत्री, नवरतन लढ़ा, राकेश सेन, रामचंद्र तिवारी, बाबूलाल प्रजापत, राकेश बलाई, कुलदीप धाकड़, उदय लाल गुर्जर सर्व समाज के लोगों ने मांडलगढ़ उपखंड मैं शामिल करने की मांग की जिसमें 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने भी अपना समर्थन दिया है । ग्रामीणों ने बताया की जब तक काछोला सहित 8 पंचायतों को पुनः माण्डलगढ़ उपखण्ड सहित सभी विभागों को माण्डलगढ़ में शामिल नही किया तो आंदोलन जारी रहेगा।
इनका कहना- राज्य सरकार द्वारा केबिनेट बैठक में जिला शाहपुरा को निरस्त कर पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है।
वही काछोला तहसील को जहाजपुर उपखण्ड में शामिल करने की जानकारी मिली है मै स्वयं सीएम भजन लाल जी शर्मा से मिलकर काछोला सहित 8 पंचायतों को पुनः माण्डलगढ़ उपखण्ड में शामिल करने का निवेदन किया और शीघ्र अधिसूचना को संशोधन करने की मांग की।
गोपाल खंडेलवाल
विधायक माण्डलगढ़

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES