(केसरीमल मेवाड़ा)
स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़/उपखंड अधिकारी अजीतसिंह राठौड़ का आज शनिवार को मतदाता दिवस अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरिक्षण सहित निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सराहनीय व उत्कृष्ठ कार्य करने को लेकर राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया। उधर माण्डलगढ़ उपखण्ड़ अधिकारी सिंह का जयपुर में राज्य स्तर पर सम्मान होने को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है वहीं उपखण्ड अधिकारी सिंह को सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा बधाइयां प्रेषित करने का सिलिसिला जारी है।