• RSS के सूर्य प्रकाश शर्मा बोले- कुटुंब प्रबोधन से ही होगा समर्थ राष्ट्र का निर्माण
• 151 गांवों की सहभागिता के साथ स्वास्तिक वाटिका में संपन्न हुआ समागम
मांडलगढ़ (25 जनवरी/स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ नगर में रविवार को सकल हिंदू समाज के बैनर तले आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन ने सामाजिक समरसता और सनातन संस्कृति की भव्यता का परिचय दिया। सुबह शोभायात्रा से शुरू हुआ यह आयोजन देर शाम सामूहिक प्रसादी के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन के मुख्य आकर्षण:
- भव्य संचलन: आदर्श विद्या मंदिर से कलश यात्रा और शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।
- आशीर्वचन: पूज्य गुलाबदास जी महाराज ने युवाओं को संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा दी।
- नारी शक्ति: पुष्पा अरोड़ा ने कहा- ‘जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है’।
- भक्ति संगीत: अवनी वैष्णव, लक्षिता सोनी और सुनीता ब्रह्मभट्ट की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
संगठन और संस्कार पर जोर
मुख्य वक्ता सूर्य प्रकाश शर्मा ने कुटुंब प्रबोधन पर जोर देते हुए कहा कि परिवार ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। सम्मेलन की अध्यक्षता नंदलाल सेन ने की, जबकि स्वागत शंभू लाल चांवरिया, कैलाश चंद्र पटवा, जमनालाल सेन और दीपक कुमार बापना ने किया।
कार्यक्रम के अंत में भव्य भारत माता की आरती उतारी गई, जिसमें समूचे नगर के धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया।














