एएनएम एलएचवी का 15वें दिन भी धरना जारी
राकेश मीणा
स्मार्ट हलचल,मांडलगढ़| एएनएम एलएचवी का 15वें दिन भी धरना जारी सरकार ने नहीं ली अब तक कोई खबर–आज दिनांक 15/5 /2023 को राजस्थान राज्य एएनएम एलएचवी एसोसिएशन के द्वारा पिछले 15 दिन से चल रही हड़ताल स्थल पर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना स्थल पे प्रयोगशाला सहायक संघ भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष रामपाल भांड द्वारा एएनएम एलएचवी को समर्थन दिया गया उन्होंने सरकार से सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की जो भी जायज मांग हैं उसे पूर्ण करने का आग्रह किया है साथ ही कहा हैं कि संगठन को जल्द से जल्द वार्ता हेतु बुलवाना चाहिए । जिला अध्यक्ष नुपुर राव ने बताया की एएनएम जो की चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है वर्तमान मे अनगिनत अतिरिक्त कार्यभार के तले दबी हैं एक फोर्थ क्लास से लेकर डॉक्टर तक के सभी विभागीय कार्य एवम अतिरिक्त विभागीय कार्य करने हेतु फोर्स डाला जाता है जो की एएनएम के जॉब चार्ट मे नहीं हैं इन सबके बावजूद भी कभी महिला केडर की आज तक राज्य सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई।
सरकार के इस रवैए से सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मे रोष व्याप्त हैं। यदि जल्द ही सरकार ने सुध नहीं ली तो आने वाले सभी नेशनल प्रोग्राम पर पड़ने वाले असर की जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। जिलाध्यक्ष नुपुर राव ने बताया कि पिछले 15दिनों से सभी एएनएम एलएचवी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं वो अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है ताकि राज्य सरकार द्वारा इनकी जो भी जायज मांग हैं उन पर ध्यान देकर और उनको पूरी करने की कोशिश करें। साथ में सुशीला सेन, ललिता सुवालका, उमा बैरवा, सिंधु पी, सुनीता सेन कोषाध्यक्ष, नीला जांगिड़, अन्नू छापरवाल, मंजू चौधरी, मंजू मीणा,इंदुबाला मेघवंशी, पुष्पा सुखवाल, रेखा विश्नोई, विमला सुखवाल, आदि उपस्थित रहे।