मांडल । मांडल कस्बे में इन दिनों आम जनता गंदा पानी पीने को मजबूर हो रही है । कस्बे में बीते सात दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है जिसकी कोई सुध लेने वाला नही है जलदाय विभाग की उदासीनता जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । मांडल कस्बे के बलाई मोहल्ले के वाशिंदो को विभाग द्वार गंदा और मटमेला पानी सप्लाई किया जा रहा है । पिछले 7 दिनो में लगातार तीन बार नलों में गंदा पानी आया जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश है । जलदाय विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है । वही एक तरफ गंदा पानी आ रहा है तो दूसरी ओर कस्बे के गोपाल द्वारा स्कूल के पास भी एक महीने से अधिक समय से पेयजल सप्लाई बाधित है लोग टैंकर मंगवाकर पीने के पानी को मजबूर हो रहे है ।


