मांडल — महाशिव रात्रि के अवसर पर सभी शिवालयों में भक्तो की भीड़ रही। दिनभर मंदिरो में भक्तो का लगा रहा ताँता। कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर बत्तीस खम्भो की छतरी भूतेश्वर महादेव मंदिर नदी महादेव मंदिर पशुपति नाथ मंदिर आदि शिवालयों में अल सुबह से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तो की कतारे लगी रही। नीलकंठ महादेव मंदिर के महन्त दीपक पूरी महाराज ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीलकंठ महादेव मंदिर को शिवरात्रि के मोके पर विद्युत लाईटो से सजाया गया अखण्ड रामायण पाठ किया गया साथ ही भगवान शिव का आकर्षक श्रंगार किया गया । शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की आठो पहर की आरती की गई। रात्रि में जागरण और भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने भगवान शिव के भजनों का रसपान किया।
फ़ोटो बत्तीस खम्भो की छतरी पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर