भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के विरूद्व बडी कार्यवाही कार्यवाही को अंजाम दिया । मांडलगढ़ पुलिस ने 541 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा और 1 पिकअप वाहन जप्त किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। अभियान के तहत् आप पारस जैन मुख्यालय के निर्देशन में एवं बाबूलाल आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत मांडलगढ के सुपरविजन में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी घनश्याम मीणा पुलिस टीम के साथ स्पेशल एक्ट व अवैध गतिविधियो की रोकथाम के लिए लाडपुरा चौराहे पर गश्त कर रहे थे । थानाधिकारी को कांस्टेबल मुनेन्द्र सिंह नारकोटिक्स टास्क फोर्स चितोडगढ ने बताया कि एक पिकअप रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 01 जीबी 5147 बेंगु की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस टीम लाडपुरा से रवाना खोकर टहला रोड उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबन्दी के दौरान वही पिकअप नाथुरामजी का खेडा की तरफ से तेज गति से आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम व नाकाबन्दी को देख कर पिकअप चालक ने पिकअप की स्पीड को और तेज कर दी जिस पर टीम ने रोड पर स्टोप स्टीक बिछाई, पिकअप चालक को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया लेने चालक तेजगति से पिकअप को स्टोप स्टीक के उपर से गुजारते हुये आगे की और ले भागा जिससे पिकअप के आगे के दोनो टायर ब्रस्ट हो गये तथा पिकअप का पीछा किया तो पिकअप का चालक कुछ दुरी पर जाने के बाद पिकअप को लावारिस हालत मे छोडकर खेत खलीयानो व घने जंगलों की तरफ भाग गया जिस पर पिकअप को डिटेन करते हुये भागे हुये चालक की तलाश में पुलिस टीम ने आस-पास के जंगलो में ढुढने का अथक प्रयास किया । भरसक प्रयास के बावजूद वाहन चालक का कोई पता नही चला। डिटेनशूदा वाहन पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप में 28 प्लास्टिक के कट्टों मे अवैध डोडा चुरा भरा हुआ जिसका कुल वजन 541 किलो 100 ग्राम डोडा चुरा होना पाया गया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तह्त कार्यवाही करते हुये डोडा चुरा और पिकअप को जप्त कर मामला दर्ज किया गया अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गठित पुलिस टीम
घनश्याम मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना मांडलगढ, रामसिह सउनि पुलिस थाना मांडलगढ, कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, भंवर लाल,
गोपाललाल, मनोज कुमार, महेन्द्र, अशोक और कुलदीपसिंह शामिल थे ।


