मांडल — हर वर्ष की भांति महाशिव रात्रि के मोके पर राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के द्वारा निकाला घोष संचलन । शुक्रवार शाम साढे चार बजे कस्बे के मेजा रोड पर स्थित स्कूल से घोष संचलन शुरू हुआ जो दशहरा चोक, नई नगरी बालाजी मन्दिर, वीर मोहल्ला सदर बाजार काबरा गली, मंडोवरी बाजार , बड़ा मन्दिर चोक , जाटों का मोहल्ला भाट समाज मन्दिर खटीक मोहल्ला चोपा माली समाज का मंदिर उखाड़ पछाड़ हनुमान मन्दिर टंडन चोराया धान मण्डी प्रताप नगर होते हुए बस स्टैंड प्रताप सर्कल के चारो ओर घुमकर नीलकंठ महादेव मन्दिर के बाहर से होते हुए केशव संघ स्थान प्रांगण पर संपन्न हुआ। जगह जगह संचलन का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। संचलन के साथ स्वयं सेवक व्रताधिकारी दर्जाराम बोस तहसीलदार विपिन शर्मा थानाधिकारी संजय कुमार मय जाप्ते के साथ चल रहे थे ।