पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ मांडल पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुये दो और तस्करों को गिरफ्तार कर क्रेटा कार से 81 किलो 400 ग्राम डोडा- चूरा बरामद किया है। पकड़े गये तस्कर मध्यप्रदेश से यह मादक पदार्थ खरीदकर श्री गंगानगर ले जा रहे थे। जब्त डोडा-चूरा की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांडल-आसींद मार्ग पर बलाईखेड़ा मोड़ पर बीती गुरुवार रात नाकाबंदी की। इस दौरान नीम का खेड़ा की ओर से आई एक क्रेटा कार को पुलिस ने रोका। उसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को सरदारगढ़, श्रीगंगानगर निवासी सुखभाल सिंह 43 पुत्र बलविंद्रसिंह जट सिख व सूरतगढ़ श्रीगंगानगर निवासी प्रकट सिंह 31 पुत्र हरबंस सिंह जट सिख बताया। पुलिस ने क्रेटा की तलाशी ली तो उसमें 5 कट्टों में भरा डोडा-चूरा मिला। वजन करवाने पर डोडा चूरा 81 किलो 400 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपितों ने उक्त डोडा-चूरा मध्यप्रदेश से खरीदकर श्रीगंगानगर ले जाना कबूल किया है। पुलिस ने पकड़े गये डोडा-चूरा की कीमत 4 लाख रुपये बताई है।