नाहरगढ़/स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ पुलिस ने 4 महीने पुराने एक मामले में वार्ड पंच गणेश गोस्वामी सहित कुल 8 जनों को जेल भेजा है। जिसमें तीन पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। थाना अधिकारी घनश्याम चौधरी ने बताया की चार माह पुराने मामले में वर्तमान वार्ड पंच गणेश गोस्वामी द्वारा षड्यंत्र रचकर चारागाह भूमि के प्लाट पर कब्जा करने के नियत से शंकर भगवान की मूर्ति स्थापित कर दी थी। शिकायत पर प्रशासन उस मूर्ति को हटाने गया था,उस दौरान भीड़ को उकसाकर प्रशासनिक अमले पर हमला करवा दिया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के चोटें आई थी तब प्रशासन ने कुल 15 जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने, चारागाह भूमि पर कब्जा करने तथा षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वार्ड पंच गणेश गोस्वामी, अशोक कुशवाह एवं रघुनंदन कुशवाह सहित भीड़ में शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को डीजे कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को चार दिन के लिए जेल भेज दिया।