Homeराजस्थानजयपुरमंडावर सीएचसी में दो करोड़ 35 लाख से बने नवनिर्मित ओपीडी-वार्ड भवन...

मंडावर सीएचसी में दो करोड़ 35 लाख से बने नवनिर्मित ओपीडी-वार्ड भवन का लोकार्पण, विधायक राजेन्द्र मीना ने जनता को दी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सौगात

मंडावर बनेगा उपजिला अस्पताल, विधायक ने सौंपा विकास का नया खाका, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस घोषणा

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल|मंडावर कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में गुरुवार को एक नया अध्याय जुड़ गया जब महवा विधायक राजेन्द्र मीना ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो करोड़ पैंतीस लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक ओपीडी एवं वार्ड भवन का विधिवत लोकार्पण किया। हजारों की संख्या में उपस्थित आमजन और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुए इस लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक ने साफ संदेश दिया कि मंडावर अब विकास के नए पथ पर अग्रसर है और चिकित्सा के क्षेत्र में इसे जिला स्तरीय मानकों तक पहुँचाने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है। लोकार्पण समारोह के दौरान ओपीडी भवन की पूजा-अर्चना कर फीता काटा गया तथा शिलापटिका का अनावरण कर भवन का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मंडावर उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, कार्यवाहक तहसीलदार, सीएचसी प्रभारी डॉ. नरसीराम मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह नवनिर्मित ओपीडी और वार्ड भवन न केवल स्थानीय जनता को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा, बल्कि अब मरीजों को जयपुर या दौसा रेफर किए बिना यहीं प्राथमिक से लेकर सामान्य उपचार तक की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने घोषणा की कि विधायक कोष से बीस लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर सीएचसी में एयर कंडीशनर, नए बेड, गद्दे, बैड साइड लॉकर, परिजनों के बैठने हेतु बेंच आदि की व्यवस्था की जाएगी जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान रोगियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक वातावरण मिल सके। साथ ही सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुगंधित रखा जाए, जिससे रोगियों को उपचार के दौरान मानसिक शांति का अनुभव हो।

विधायक मीना ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि मंडावर को उपजिला अस्पताल बनाए जाने की प्रक्रिया को वे गति दे रहे हैं और मुख्यमंत्री से उनके पुराने संबंधों के चलते महवा विधानसभा में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महवा में अब भाईचारा और शांतिपूर्ण वातावरण है, जबकि पूर्ववर्ती शासन में लोगों को जाति और गुटों में बाँटने की राजनीति की जाती थी। कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि अमृत द्वितीय योजना के अंतर्गत मंडावर की कॉलोनियों में चार करोड़ रुपये की लागत से पुरानी पेयजल पाइपलाइन बदली जाएगी और जहाँ अब तक जलापूर्ति नहीं है, वहाँ नई लाइन डाली जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सौ करोड़ रुपये की लागत से हर गली, हर ढाणी में पक्की सड़कें बनाई जाएंगी जिससे ग्रामीण ढांचे को सुदृढ़ किया जा सके।

विधायक मीना ने मंडावर में शीघ्र ही नया एसडीओ ऑफिस खोलने, विद्युत विभाग के एईएन ऑफिस के निर्माण और जलदाय विभाग के कार्यालय की स्वीकृति की जानकारी देते हुए यह भरोसा दिलाया कि मंडावर की प्रशासनिक सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गोमती एक्सप्रेस के मंडावर ठहराव हेतु प्रयास जारी रखने की बात कही। जनहित में कार्यों को निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अब हाजिरी देने की संस्कृति नहीं चलेगी, अधिकारी निर्भीक होकर कार्य करें अन्यथा लापरवाही पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि उनके डेढ़ साल के शासनकाल में कोई भ्रष्टाचार का प्रमाण सामने आ जाए तो वे राजनीति से त्यागपत्र देने को तैयार हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित भारी जनसमूह, भव्य स्वागत-सत्कार और योजनाबद्ध घोषणाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि मंडावर अब केवल एक उपखंड भर नहीं, बल्कि एक समर्पित विकास मॉडल के रूप में उभर रहा है।इस अवसर पर मंडावर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू वशिष्ठ,मंगल सरपंच,जहूर कबाडी, अमरचंद सरपंच, किंगकांग मीना,प्रदीप मीना,भुल्ला मीना,उमेश मीना (खेडा),मुकेश मीना (मेल नर्स),नाहर सिहँ (नर्सिगं ऑफीसर),रामप्रसाद मीना (स्टेशन मास्टर),नेमीचंद पहाडिया (सरपंच),करणसिहँ गुर्जर (नेता),रामगोपाल ऊकरुदं, गिर्राज सोनी, सोहनलाल सैनी (पूर्व मंडल अध्यक्ष),राजू बंसल,बल्लू जसोरिया,महेश साहू आदि सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता व हजारो की संख्याँ में आमजन मौजूद रहें। जिन्होंने विधायक के इन विकासात्मक प्रयासों का स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES