नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/थाना पुलिस ने बजरी से भरे हुये कुल 02 ट्रेक्टर ट्रोली तथा पत्थर से भरा हुआ 01 ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त किया है।महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा गुरूशरण राव (आरपीएस) व वृताधिकारी वृत महवा रमेश चन्द तिवाडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मण्डावर कमलेश कुमार मीना के नेतृत्व में अवैध खनन करने वालो के खिलाफ अभियान के तहत खनिज विभाग टीम दौसा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अवैध खनन करके परिवहन करने वाले बजरी से भरे हुये 02 ट्रेक्टर-ट्रोली तथा पत्थर से भरा हुआ 01 ट्रेक्टर-ट्रोली को जप्त किया है।