नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मण्डावर। प्रेस क्लब मण्डावर के सदस्यों की मंगलवार को श्री निर्गुण जी महाराज मंदिर पर बैठक आयोजित हुई। जहा बैठक में प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जहां बैठक मे प्रेस क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से सुरेश बागड़ी को अध्यक्ष पद निर्विरोध चुना गया। वही उपाध्यक्ष राकेश पटेल व अमन शर्मा को बनाया गया। इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष बागड़ी ने कहा कि सभी सदस्य प्रेस की गरिमा को बनाए रखे। ओर सच्चाई की आवाज को कलम की ताकत से पुरजोर तरीके से उठा कर पीड़ित को न्याय दिलाए। साथ ही एकता पर जोर दिया। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने नवीन कार्यकारणी का माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन जोशी, सीताराम प्रजापति,वीरेंद्र गोयल, घनश्याम नारेड़ा, सतीश जोशी, मनोज खंडेलवाल, नीरज ऊकरुंद सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।