मंडावर रेलवे स्टेशन परिसर में नाले निर्माण कार्य के बाद गढ्ढा नहीं ढकने के कारण एक जानवर की मौत
नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मंडावर उपखंड मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग निर्माण के साथ ही वहां एक नाले का भी निर्माण कार्य किया गया था और नाले का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी नाले के पास स्थित खाली जगहों को ठेकेदार के द्वारा नहीं भरा गया है जिसके कारण आयें दिन रोज नई-नई घटनाएं होती रहती है वहीं जिसके आज वहां एक दुखदाई घटना हुई है उस नाले के पास स्थित गढ्ढे में एक बेजुबान जानवर की फंसकर मौत हो गई है रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया है कि नाला निर्माण कार्य का कार्यभार रेलवे ने क्रिएटिव एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड मथुरा को सौंपा था जिसकी लापरवाही के कारण आयें दिन घटनाएं होती रहती है आज एक बेजुबान जानवर की मौत हो गई है