बूढादीत |स्मार्ट हलचल/बूढादित थाना क्षेत्र में वन विभाग कर्मियों द्वारा दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को देर रात्रि मंडावरा वन विभाग चौकी का घेराव किया और दोषी वन कर्मियों को निलंबित करने की मांग की। सूचना पर बूढादीत थाना प्रभारी भंवर सिंह गुर्जर, डीएसपी शिवम जोशी इटावा सहित रेंजर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि वन कर्मियों ने शराब के नशे में गांव के युवकों से मारपीट की है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना रविवार रात साढ़े 8 बजे के आसपास की है। गांव के दो युवक जयराम मीणा (22) व कपिल मीणा (20) खाना खाकर मंडावरा नाले की और टहलने निकले थे। मंडावरा रोड़ पर नाले के पास घड़ियाल वन कर्मी महेंद्र जाट , सत्यनारायण मेघवाल व प्रहलाद गुर्जर ने दोनों युवकों को रोका। पूछताछ के नाम पर दोनों युवकों के साथ लोहे के डंडो से मारपीट की। तीनों वन कर्मी शराब के नशे में थे। युवकों ने घटना के बारें में ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद 9 बजे करीब ग्रामीण इकठ्ठा होकर वन विभाग चौकी पर पहुंच गए। करीब 150 से ज्यादा ग्रामीणों ने मंडावरा वन विभाग चौकी पर डेढ़ घंटे धरना दिया। जिसके बाद रेंजर व पुलिस अधिकारी मौके पर आए। पुलिस ने आरोपी वन कर्मियों को मेडिकल के लिए लेकर गई। ग्रामीणों ने बताया कि घड़ियाल वन विभाग में पहले भी अवैध जंगल कटाई सहीत अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त वन कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है, रविवार को हुई घटना गंभीर है शराब के नशे में सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। मंडावरा वन विभाग कार्यालय शराब एंव रिश्वत का अड्डा बन चुकी है । ऐसे कर्मचारीयों को तुरंत निलंबित करना चाहिए। वर्जन रविवार रात को ग्रामीण मंडावरा वन चौकी के बाहर इकठ्ठा हो गए थे। सूचना पर मौके पर गया। ग्रामीणों ने तीन वन कर्मियों पर शराब के नशे में दो लड़कों से मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर तीनों वन कर्मियों का मेडिकल करवाया है। पीड़ित युवकों का भी मेडिकल करवाया। मामले की जांच की जा रही है। @ शिवम जोशी डीएसपी इटावा मंडावरा ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर वनकर्मी पहलाद एवं महैंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है मामले की जांच एसीएफ के पाटन को दे दी है । आर. के. खेरवा सीसीएफ कोटा