भीलवाड़ा । गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राज सेवा संस्थान में मंदबुद्धि प्रबुद्धजनों के साथ आत्मीयता एवं सेवा भावना के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की गईं, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायक बन गया। कार्यक्रम में टीम भगत सिंह आर्मी की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने सेवा और समर्पण के भाव से आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान महेश सेवा संस्थान आम चौखला के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब के प्रांतीय सभापति लायन एस. एन. न्याति तथा लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
अतिथियों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संवेदनशीलता, समानता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।













