स्मार्ट हलचल|नीमराना पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की बड़ी उठा पटक के बीच माँढ़ण को पंचायत समिति नहीं बनाने से क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई । क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से मांढन को पंचायत समिति बनाने की मांग की जा रही थी। राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि माँढ़ण शुरू से ही ऐतिहासिक कस्बा रहा है व आजादी से पूर्व तहसील रहा था व वर्तमान में तहसील एवं नगर पालिका है इसके अंतर्गत आसपास की दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत आती है। माँढ़ण पंचायत समिति बनने के सभी मापदंड पूरे करता है इसलिए इसको पंचायत समिति बनाना बहुत जरूरी था। लेकिन जन प्रतिनिधियों की आपसी खींचतान और राजनीतिक कारणों से माँढ़ण को पंचायत समिति नहीं बनाया गया। माँढ़ण को पंचायत समिति बनाने की मांग की है।


